देहरादून- 68वें गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज प्रातः बीजापुर गेस्ट हाउस में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना तन.मन.धन न्यौछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया और पूरे राज्य की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि इस गौरवशाली दिवस की रक्षा करते हुए राज्य में अमन.चैन का वातावरण बनाकर अपनी.अपनी क्षमताओं के अनुसार राज्य को नई प्रगति की ओर ले जाने में सहयोग करें।