highlightUdham Singh Nagar

खटीमा पहुंचे सीएम धामी, दी शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें

खटीमा गोलीकांड की 30वीं बरसी पर सीएम धामी खटीमा पहुंचे। शहीद स्थल, खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी शहीदों की मूर्तियों पर सीएम धामी ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्य आंदोलनकारी शहीदों के परिजनों को सीएम ने किया सम्मानित

सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारी शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के लंबे संघर्ष और बलिदान के कारण ही हमें पृथक राज्य उत्तराखण्ड प्राप्त हुआ।

Cm dhami

तत्कालीन सरकारों ने राज्य आंदोलनकारियों पर बर्बरता की सभी सीमाएं पार कर दी थी। जिसकी पीड़ा आज भी सभी उत्तराखण्डियों के हृदय में है।

Cm dhami

आंदोलनकारियों के जुलूस पर चलाई गई थी गोलियां

बता दें कि एक सितंबर 1994 को उत्तराखंड राज्य के लिए आंदोलनकारियों का एक विशाल जुलूस निकल रहा था। इसमें हजारों की भीड़ शामिल थी। एक सितंबर 1994 को इस भीड़ पर अचानक पुलिस द्वारा गोलियां चला दी गई थी।

Cm dhami

इस गोलीकांड में उत्तराखंड राज्य के लिए सात लोग शहीद हो गए थे। इन वीरों की शहादत के बाद ही उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई। आज भी लोगों की आंखों में इस गोलीकांड को याद कर आंसू आ जाते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button