highlightDehradun

दिवाली से पहले सीएम धामी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, व्यवस्थाएं बेहतर करने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने दिवाली से पहले अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने बैठक कर आगामी दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के दृष्टिगत राज्य में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दिवाली से पहले सीएम धामी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

सीएम धामी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान देने, अग्निशमन वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को सभी आपातकालीन व्यवस्था के साथ ही बर्न यूनिट 24 घण्टे सुचारू रखने समेत खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग करने के निर्देश दिए।

खाद्य पद्धार्थों में मिलावट करने वालों पर होगी कार्रवाई

सीएम ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट, थूकने की घटनाओं और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपदों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के दृष्टिगत प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button