देहरादून- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की रहने वाली कुमारी रेखा चौहान थाईलैंड में देश के लिए दौड़ेगी। सूबे की बेटी रेखा चौहान का चयन अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस के लिये चयन हुआ है।
ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रेखा चौहान को शुभकामना दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सीएम रावत कहा कि रेखा चौहान की प्रतिभा बालिकाओं के लिये प्रेरणा बनेगी।
साथ ही सीएम रावत ने रेखा को राज्य सरकार की ओर से जरूरी सहयोग का भी भरोसा दिया है। ये बात मुख्यमंत्री ने उस वक्त कही जब सीएम आवास में रेखा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात की।
गौरतलब हैकि उत्तरकाशी जिले के नगाण गांव की कुमारी रेखा चौहान इससे पहले 7वीं नेशनल रूरल गेम्स फेडरेशन कप 2017 में 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है।