देहरादून,संवाददाता- राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दूर हो सके इसके लिए जहां निजी चिकित्सकों से सेवा देने की गुहार लगाई गई है वहीं इससे समाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्लान बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वास्थ्य महकमें को नसीहत देते हुए कहा कि मेडिकल सिस्टम को अपना सौ प्रतिशत परिणाम देना होगा। वहीं उन्होंने एनएचएम से अपेक्षा की है कि मिशन राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी जरूरतों को एक कैंपेन के रूप में लिया जाए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उस तबके को भी मिल सके जिसे उसकी जरूरत है। सीएम की माने तो राज्य में स्वास्थ्य सेवा ऐसी होनी चाहिए कि हर अादमी अपने आपको सिस्टम के साथ जुड़ा हुआ महसूस करे। ये बात राज्य के मुख्यमंत्री ने उस वक्त कही जब वे इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन नंबर सेवा 104 का शुभारंभ कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही आशा कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और एएनएम के साथ बेहतर समन्वय बनाया जाए ताकि अच्छे नतीजे मिल सकें।