UttarakhandBig News

CM ने दिया श्रमिकों और उनके आश्रितों को तोहफा, बच्चों को मिलेगी मुफ्त रोजगारपरक शिक्षा

उत्तराखंड की धामी सरकार उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत श्रमिकों और उनके आश्रितों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। ऐसे सभी श्रमिकों को बोर्ड के बजट से ईएसआई (चिकित्सा सुविधा) प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उनके बच्चों बच्चों को मुफ्त रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जाएगी।

बच्चों को मिलेगी मुफ्त रोजगारपरक शिक्षा

बता दें इस योजना में प्रवेश पाने वाले बच्चों के लिए बोर्डिंग (हॉस्टल की व्यवस्था), यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकों पर खर्च होने वाली धनराशि को पूरी तरह से बोर्ड वहन करेगा। इसके साथ ही तीन साल में 75 बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त होगी। सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों को मेडिकल सुरक्षा की ईएसआई जैसी बड़ी सौगात देने का निर्णय लिया है। अभी तक श्रमिक इस सुविधा से वंचित थे।

सरकार ने बनाई ESI की सुविधा देने की योजना

प्रदेश सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों को किसी तरह की आयु सीमा का बंधन छोड़ सभी को ईएसआई की सुविधा देने की योजना बनाई है। बोर्ड के अनुसार पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को राजकीय शिक्षण संस्थानों में डॉक्टरी, इंजीनियरिंग तथा अन्य समकक्ष शिक्षा में प्रवेश होने पर पूरी फीस बोर्ड वहन करेगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button