DehradunBig News

सीएम धामी के Youtube चैनल को मिला सिल्वर बटन, DG सूचना ने भेंट किया प्रमाण-पत्र

सीएम पुष्कर सिंह धामी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब द्वारा सिल्वर बटन मिला है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सीएम धामी को यूट्यूब से प्राप्त उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का प्रमाणपत्र भेंट किया।

सीएम धामी के Youtube चैनल को मिला सिल्वर बटन

सीएम धामी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन मिला है। सीएम धामी को DG सूचना ने इसका प्रमाण-पत्र भेंट किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक योजनाओं को पहुँचाया जाए इसके लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जा सकता है।

 प्रचार-प्रसार का सबसे बेहतर माध्यम – सीएम धामी

सीएम धामी ने कहा कि सभी विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जन तक पहुँचाने के लिए पारंपरिक प्रचार के तरीक़ों के साथ ही सोशल मीडिया का भी उपयोग करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सोशल मीडिया टीम के सदस्य एवं सूचना विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://twitter.com/DIPR_UK/status/1715392601422180777

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button