पिछले पांच महीनों में 13 बाघ-बाघिनों की मौत मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि मामले का आंकलन किया जाएगा। अगर आंकलन में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
13 बाघ-बाघिनों की मौत मामले में सीएम का बड़ा बयान
उत्तराखंड में पांच महीने में 13 बाघ-बाघिनों की मौत होने का मामला सामने आया था। जिस पर सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है कि इस मामले का निश्चित रूप से आंकलन किया जाएगा। अगर कोई इस मामले में दोषी पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
देश में कुल 3,167 है बाघों की संख्या
पीएम मोदी ने इस साल अप्रैल में देश के बाघ गणना-2022 के आंकड़े जारी किए थे। जिसमें देशभर में बाघों की संख्या करीब 3167 बताई गई है। इस के मुताबिक उत्तराखंड में बाघों की संख्या 442 है। इस रिपोर्ट में बीते चार सालों में बाघों की संख्या में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई गई है।
पांच महीने में 13 बाघ-बाघिनों की हो चुकी है मौत
प्रदेश में पिछले पांच महीने में 13 बाघ-बाघिनों की मौत हो चुकी है। जिसमें सबसे अधिक मौतें कुमाऊं के सेंट्रल तराई क्षेत्र में हुई हैं। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में इस साल बीते पांच महीने में 76 बाघों की मौत हुई है।
जिसमें से 12 बाघ सिर्फ उत्तराखंड में ही मारे गए हैं। लेकिन बीते दो जून को भी प्रदेश में एक और बाघ का शव मिला था। जो कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला था। ऐसे में अब प्रदेश में पांच महीने में 13 बाघों जान जा चुकी है।