उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा बन गया है। वहीं अब सीएम धामी ने AE और JE की भर्ती परीक्षा के जांच करने के आदेश दे दिए हैं।
- Advertisement -
सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि वो सिस्टम को पूरी तरह से साफ करना चाहते हैं। और इसीलिए वो हर उस परीक्षा को लेकर सतर्क हैं जिसपर सवाल उठ रहें हैं। सीएम धामी ने इसी दौरान कहा है कि AE और JE की परीक्षा भर्ती परीक्षा को लेकर भी जांच कराई जा रही है।
सीएम ने कहा है कि चाहें कोई भी हो अगर उसकी भूमिका संदिग्ध मिलती है तो उसकी जांच होगी और सरकार पीछे नहीं हटेगी।
इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा है कि जल्द ही कैबिनेट में सख्त नकल विरोधी कानून लाया जाएगा और सरकार नकल कराने वालों और करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।