Big NewsNainital

आज नैनीताल पहुंचेंगे सीएम धामी, कुमाऊं के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल जिले के भ्रमण पर है। सीएम धामी दोपहर करीब डेढ़ बजे नैनीताल पहुंचेंगे। जहां पर वो कुमाऊं के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

नैनीताल में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम धामी

23 अक्टूबर सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जिले के भ्रमण पर हैं। सीएम धामी उधम सिंह नगर के नानकमत्ता के बाद नैनीताल आएंगे। जहां पर वो कुमाऊं मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

नानकमत्ता के बाद पहुंचेंगे नैनीताल

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम धामी गुरुनानक एकेडमी हेलीपैड नानकमत्ता, ऊधमसिंह नगर से सोमवार को दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर कैलाखान हैलीपैड, नैनीताल दोपहर 1:20 बजे पहुंचेंगे। जिसके बाद सीएम धामी कार से बलरामपुर हाउस मल्लीताल नैनीताल पहुंचेंगे।

24 अक्टूबर को देहरादून के लिए होंगे रवाना

बता दें कि सीएम धामी मल्लीताल के बाद दोपहर 2:40 बजे राज्य अतिथि गृह (नैनीताल क्लब) नैनीताल पहुंचेंगे। जिसके बाद सीएम धामी अधिकारियों के साथ कुमाऊं मंडल में गतिमान विकास कार्यों एवं सड़कों की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम धामी अगले दिन मंगलवार को कैलाखान हेलीपैड, नैनीताल से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button