सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अपने चंपावत भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन चंपावत के गोलू मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने गोलू देवता का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने 50 करोड़ से ज्यादा योजनाओं का लोकार्पण किया।
चंपावत पहुंच सीएम धामी ने लिया गोलू देवता का आशीर्वाद
सीएम धामी का आज चंपावत भ्रमण कार्यक्रम का दूसरा दिन है। सीएम ने आज भ्रमण के दूसरे दिन गोलू देवता के दर्शन किए। मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर सीएम धामी ने गोलू देवता का आशीर्वाद लिया। चंपावत पहुंचने पर सीएम धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया।
50 करोड़ से ज्यादा योजनाओं का किया लोकार्पण
सीएम धामी ने उड़ीसा ट्रेन हादसे की वजह से चंपावत में होने वाला रोड शो और तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कैंसिल कर दिया था। जिसके बाद सीएम ने चंपावत के विकास के लिए 50 करोड़ 54 लाख की 42 योजनाओं का लोकार्पण किया।
सीएम धामी ने सुनी जनता की समस्याएं
सीएम धामी ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चंपावत में श्रमिक सुविधा केंद्र का शुभारंभ भी किया। जिससे स्थानीय लोगों को आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो सके।
उड़ीसा रेल हादसे में मारे गए लोगों के लिए रखा दो मिनट का मौन
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उड़ीसा में हुए भीषण रेल हादसे में मारे गए लोंगो को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा। बता दें कि उड़ीसा में हुए भीषण रेल हादसे में तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी। जिसमें अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।