Big NewsDehradun

सीएम धामी ने अधिकारियों से ली आपदा के हालातों की जानकारी, मौसम ठीक होने पर आज करेंगे हवाई दौरा

प्रदेश में आपदा की स्थिति पर सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद नजर बनाए हुए हैं। सीएम धामी ने अधिकारियों से आपदा के हालातों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मौसम ठीक रहा तो वो गुरूवार को आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे।

सीएम धामी ने ली आपदा के हालातों की जानकारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुचकर भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आपदा के हालातों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

आज कर सकते हैं आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा

सीएम धामी ने बुधवार को आपदा के बारे में जानकारी लेने के बाद कहा कि मौसम के ठीक होने पर वो गुरूवार को आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर सकते हैं।

सीएम धामी के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बरिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते उन्होंने जिलाधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्यों में पूरी तेजी करने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज अगले 24 घंटे में पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button