Uttarakhandhighlight

विधायकों की उठाई समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में टिहरी लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा वार योजनाओं और घोषणाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने स्पष्ट कहा कि जन समस्याओं का समाधान राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकों द्वारा उठाई गई हर समस्या को पूरी गंभीरता से लिया जाए। साथ ही निराकरण के लिए निरंतर संवाद बनाए।

विधायकों की उठाई समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी : CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव स्तर पर भी होनी चाहिए। विभागीय सचिवों को आदेश दिया गया है कि अपने विभाग से संबंधित समस्याओं की नियमित समीक्षा करें। सीएम धामी खुद हर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं की प्रगति की तीन माह में एक बार समीक्षा करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों की घोषणाओं और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को शासन-प्रशासन और विधायकों के बीच सेतु की भूमिका में लगाया जाएगा।

विधायकों ने गिनाई समस्या

सीएम ने निर्माणाधीन योजनाओं पर भी जोर दिया। उन्होंने मानसून के बाद सभी कार्यों में तेजी लाने और उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। विधायकों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्रों से लघु, मध्यम और दीर्घकालिक परियोजनाओं के प्रस्ताव भेजें, ताकि कार्य योजनाबद्ध तरीके से पूरे किए जा सकें। बैठक में विधायकों ने सड़क चौड़ीकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, जलभराव की समस्या, सौंदर्यीकरण, ड्रेनेज और सीवरेज और नालों के निर्माण जैसे मुद्दे उठाए। सीएम ने अधिकारियों को सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आदेश दिया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button