UttarakhandBig News

सीएम धामी ने ली गड्ढा मुक्त सड़कों के कार्यों की समीक्षा, बोले लापरवाही बरतने वालों पर हो कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह शासकीय आवास पर बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली.

लापरवाही बरतने वालों पर हो कार्रवाई

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में सड़कों की मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करते हुए जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने के लिए किया जाए प्रोत्साहित : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दीपोत्सव को देखते हुए राज्यवासियों को अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button