Dehradun

आ गया उत्तराखंड की धामी सरकार का गीत, 4 साल के कामकाज का पूरा बखान

cm pushkar singh dhami

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने मुख्यमंत्री आवास में गीतकार सुभाष बड़थ्वाल द्वारा निर्मित दो गीतों का विमोचन किया। आपको बता दें कि यह दोनों ही गानों में धामी सरकार के कामकाज का बखान किया गया है। ये दोनों गीत पुष्कर सिंह धामी सरकार के कामों सहित पिछले 4 साल के उत्तराखंड सरकार के कामों और केंद्र सरकार के कामों पर आधारित है ।

इस अवसर पर सुभाष बड़थ्वाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय अजेद्र, राजीव तलवार, हरीश चमोली, विश्वजीत नेगी, आदित्य बड़थ्वाल मौजूद थे ।

Back to top button