Dehradunhighlight

CM ने किया ‘देवभूमि आओ-उत्तराखण्ड आओ’ के पोस्टर का विमोचन, शीतकालीन यात्रा पर आधारित है गीत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखण्ड आओ’ के पोस्टर का विमोचन कर गीत को यू-ट्यूब पर लांच किया.

सीएम धामी ने की शीतकालीन यात्रा पर आने की अपील

सीएम ने तीर्थाटन और शीतकालीन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों से साल भर उत्तराखंड आकर शीतकालीन प्रवास स्थलों में दर्शन करने की अपील की. सीएम धामी ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. सीएम ने कहा कि इससे पहले चारधाम यात्रा ग्रीष्मकाल में ही संचालित होती थी, अब शीतकालीन प्रवास स्थलों पर भी दर्शन की व्यवस्था की गई है.

राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देने में भी मददगार होगी यात्रा : CM

सीएम धामी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देने में भी मददगार होगी. सीएम धामी ने कहा गीत की सरहाना कर कहा कि गीत बहुत मधुर है और उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता, आध्यात्म एवं यहां के पवित्र धामों व मंदिरों से आम जनमानस को जोड़ते हुए उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड आने को भी यह प्रयास प्रेरित करेगा.

गायक भूपेंद्र बसेरा ने तैयार किया है गीत

आपको बता दें कि इस गीत को गीतकार और गायक भूपेंद्र बसेरा ने तैयार किया है और उभरते संगीतकार ललित गिटियार ने इसे संगीतबद्ध किया है. गीत के माध्यम से उत्तराखंड में शुरू हुई शीतकालीन यात्रा का विशेष महत्व बताया गया है और पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे देवभूमि उत्तराखंड आएं और यहां के शीतकालीन प्रवास स्थलों के दर्शन कर पुण्य अर्जित करें.

उत्तराखंड की सुंदरता को दर्शाया

गीत में उत्तराखंड के अन्य तीर्थस्थलों पंचकेदार, पंचबद्री, पंचप्रयाग, आदि कैलाश, ओम पर्वत, जागेश्वर, बागेश्वर, पूर्णागिरी, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे धामों व तीर्थस्थलों का उल्लेख करते हुए उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर कौसानी, मुक्तेश्वर, बिनसर, नैनीताल, मसूरी, चकराता व औली स्थलों में आकर कुछ समय बिताने की अपील की गयी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button