RudraprayagBig News

बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे सीएम धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे थे. रविवार सुबह सीएम धामी बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचकर सीएम ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की.

ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे सीएम धामी

सीएम धामी ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया.

शीतकालीन यात्रा शुरू होने से तीर्थाटन को मिलेगा बल : CM

सीएम धामी ने कहा प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा. इससे न केवल साल भर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के छुपे हुए पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे. इसके साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुरक्षित बनाने में सहायक होंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button