Uttarakhand Loksabha Electionshighlight

नैनीताल पहुंचे सीएम धामी, प्रकाश रावत से की मुलाकात, कल BJP प्रत्याशी के नामांकन में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम को ही नैनीताल पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश रावत के घर जाकर उनसे मुलाकात की।

कल भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में होंगे शामिल

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रात्रि अमरदीप होटल में विश्राम करेंगे। उसके बाद 27 मार्च यानि कल सीएम धामी नैनीताल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन में शामिल होने के लिए रुद्रपुर जाएंगे। सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता को पता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बार भी मजबूती से भाजपा की सरकार बनेगी।

पूरे देश के अंदर लोगों में उत्साह है और उत्तराखंड से भी भाजपा पांचो सीट भारी मतों से जीतने जा रही है। जिस तरह से लोग आज होली मना रहे हैं उसी प्रकार से लोग मतदान का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चार जून को देश की जनता तीसरी बार मोदी सरकार के आने पर दीवाली मनाएगी।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचेंगे रुद्रपुर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अजय भट्ट को समर्थन देने के लिए रुद्रपुर पहुंचेंगे। जिसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को समर्थन देने के लिए पौड़ी पहंची थी।।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button