गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर जहां तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसी बीच सीएम धामी गैरसैंण पहुंच गए हैं। भराड़ीसैंण में सीएम धामी का भव्य स्वागत हुआ। सीएम धामी ने बजट 2023 को लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाला बताया है।
- Advertisement -
गैरसैंण पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
बजट सत्र कोे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी गैरसैंण पहुंच गए हैं। जहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ। बजट पर सवाल करने पर सीएम धामी ने कहा कि बजट 2023 को लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाला बताया है।
बजट 2023 होगा रोजगार परक
सीएम ने कहा कि इस बार का बजट बेहद ही खास रहने वाला है। इस बार का बजट मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने वाला, युवाओं को आगे बढ़ाने वाला और रोजगार देने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट को रोजगार परक बनाने की कोशिश की गई है।
प्रदेश के युवाओं के साथ नहीं होने देंगे छल
सीएम धामी से नकल विरोधी कानून पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि सरकार अब प्रदेश के युवाओं के साथ बिल्कुल भी छल नहीं होने देगी। नकल पर रोक लगाने के लिए सरकार देश का सबसे सख्त कानून लेकर आयी है। अब प्रदेश में नकल कराने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
- Advertisement -
विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा सभी पर सरकार कर रही काम – सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष का काम होता है बोलना। विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है। सरकार सभी मुद्दों पर काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी युवाओं मे नकल विरोधी अध्यादेश का स्वागत किया है।