Dehradunhighlight

Investor Summit: FRI पहुंचे सीएम धामी, तैयारियों का लिया जायजा, मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आठ और नौ दिसम्बर को एफआरआई परिसर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन

सीएम धामी ने इस अवसर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करें। सीएम ने कहा कि सड़कों और सौन्दर्यीकरण के कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। अभी तक ढ़ाई लाख करोड़ रुपये से अधिक के करार हो चुके हैं।

स्थानीय लोगों के रोजगार में आएंगी वृद्धि

सीएम धामी ने कहा कि निवेश करारों की ग्राउडिंग के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। राज्य में निवेश आने से स्थानीय लोगों के रोजगार में तेजी से वृद्धि होगी। राज्य में ऐसे करारों को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है जिनसे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़े।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button