मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित अखिल भारतीय उत्तराखंड धर्मशाला आश्रम, तीर्थराज पुष्कर के द्वितीय तल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीर्थराज पुष्कर की तपोमयी भूमि पर उपस्थित होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
राजस्थान में सीएम धामी
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि धार्मिक ग्रंथों में पुष्कर, कुरुक्षेत्र, हरिद्वार, गया और प्रयाग को पंचतीर्थ के रूप में वर्णित किया गया है। इनमें भी ब्रह्माजी की यज्ञस्थली पुष्कर को समस्त तीर्थों का गुरु कहा गया है और यह स्थान सनातन संस्कृति की अनश्वर ज्योति है, जो मानवता को धर्म, तप, त्याग और सद्गुणों के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है।
अजमेर में भावुक हुए सीएम धामी
सीएम धामी इस दौरान भावुक भी नजर आए। उन्होंने बताया कि इसी आध्यात्मिक महिमा और आभा से प्रेरित होकर उनके माता–पिता ने उनका नाम ‘पुष्कर’ रखा था। उन्होंने आयोजन समिति और प्रवासी उत्तराखण्डियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे राजस्थान में नहीं, बल्कि देवभूमि के अपने परिजनों के बीच होने का अनुभव कर रहे हैं।



