Udham Singh Nagarhighlight

खटीमा में सीएम धामी, खेतों में धान रोपते हुए ताजा की बचपन की यादें, तस्वीरों में देखें अनोखा अंदाज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार सुबह खटीमा स्थित अपने पैतृक गांव नगरा तराई में खेत में उतरकर खुद धान की रोपाई की.

खटीमा के खेतों में लौटे सीएम धामी
खटीमा में सीएम धामी ने की धान रोपाई

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को महसूस करते हुए अपने पुराने दिनों की यादें भी साझा कीं.

खटीमा के खेतों में लौटे सीएम धामी
खटीमा में सीएम धामी ने की धान रोपाई

सीएम धामी ने कहा कि ‘किसान न केवल अन्नदाता हैं, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ और संस्कृति के संवाहक भी हैं.’

खटीमा के खेतों में लौटे सीएम धामी
खटीमा में सीएम धामी ने की धान रोपाई

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण जीवन की जड़ों से जुड़ते हुए खेतों में हाथ से धान की पौध लगाई और स्थानीय कृषकों से संवाद भी किया. इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी संजोया गया.

सीएम धामी ने किसानों के साथ मिलकर खेत की मेड़ों पर पारंपरिक “हुड़किया बौल” बजाया, जिसके माध्यम से भूमि देवता ‘भूमिया’, जल देवता ‘इंद्र’ और छाया देवता ‘मेघा’ की सामूहिक पूजा की गई.

CM DHAMI IN KHATIMA
खटीमा में सीएम धामी ने की धान रोपाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल न केवल किसानों के साथ जुड़ाव का प्रतीक बनी, बल्कि पारंपरिक कृषि संस्कृति को सम्मान देने का संदेश भी लेकर आई.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button