Dehradunhighlight

सीएम धामी ने नवमी पर किया कन्या पूजन, कन्याओं के पैर धोकर लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें

आज अष्टमी और नवमी का पर्व देशभर में धूम धाम से मनाया जा रहा है. लोग अपने घरों में कन्या पूजन कर मां दुर्गा का आशीर्वाद ले रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज शासकीय आवास में कन्या पूजन किया.

CM Dhami performed Kanya Puja on Navami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर शारदीय नवरात्रि के नवम् दिवस पर अपनी पत्नी गीता और बच्चों के साथ मां सिद्धिदात्री की आराधना हवन किया.

CM Dhami performed Kanya Puja on Navami

सीएम धामी ने कन्या पूजन कर बच्चियों के पैर धोकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम धामी ने कन्याओं को भोजन कराने के बाद बच्चियों के साथ थोड़ा समय भी व्यतीत किया.

CM Dhami performed Kanya Puja on Navami

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button