Uttarakhandhighlight

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता को दी श्रद्धांजलि, परिवार को दी सांत्वना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के गुरुग्राम स्थित आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता को दी श्रद्धांजलि

बता दें केंद्रीय मंत्री और अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह (90) का शनिवार को निधन हो गया था. बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री के गुरुग्राम स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी.

परिवार को दी सीएम धामी ने सांत्वना

मुख्यमंत्री धामी ने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही इस कठिन समय में धैर्य बनाये रखने की प्रार्थना की. सीएम ने कहा दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है. उनके परिवार को इस दुख को सेहन करने की शक्ति मिले.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button