सीएम पुष्कर सिंह धामी धर्मनगरी हरिद्वार के जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम पहुंचे। हरिद्वार में सीएम ने दिव्य अध्यात्म महोत्सव में की शिरकत की।
सीएम धामी पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धर्मनगरी के जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम धामी ने स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही सीएम ने उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा भी की। इसके बाद सीएम धामी कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आयोजित दिव्य अध्यात्म महोत्सव में शामिल हुए।
महोत्सव के उद्घाटन सत्र में मोहन भागवत ने की थी शिरकत
बता दें कि जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज को पीठ पर विराजमान हुए पच्चीस साल पूरे हो गए हैं। इसी उपलक्ष्य में हरिहर आश्रम में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिव्य अध्यात्म महोत्सव का भी आयोजन किया गया है। जिसके उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शिरकत की थी।