highlightPoliticsUttarakhand

महाशिवरात्रि पर सीएम धामी ने वनखंडी महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना, प्रदेश में खुशहाली की करी कामना

आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में सीएम धामी ने भी उधम सिंह नगर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही सीएम धामी ने वनखंडी महादेव मंदिर में मेले का शुभारंभ भी किया।

महाशिवरात्रि पर सीएम धामी ने वनखंडी महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना

देश और प्रदेश में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश के शिव मंदिरो में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम धामी ने पूजा कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

सीएम ने वनखंडी महादेव मंदिर में मेले का किया शुभारंभ

सीएम धामी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर उधम सिंह नगर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर आयोजित होने वाले वनखंडी महादेव मंदिर में मेले का शुभारंभ भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट वहां मौजूद रहे।

प्रदेशभर में महाशिवरात्रि की धूम

प्रदेश के हर कोने में महाशिवरात्रि की धूम है। भक्त सुबह 4 बजे से मंदिरों में शिव जी को जल चढ़ाने के लिए कतारों में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। देहरादून में टपकेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। जबकि हरिद्वार में तड़के से ही श्रद्धालु गंगा जी में डुबकी लगा रहे हैं। कांवड़ियों के बम बम भोले के नारों से पूरा हरिद्वार गुंजायमान हो गया है। तो वहीं ओंकारेश्वर मंदिर को आठ क्विंटल गेंदा के फूलों से सजाया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button