Big News : सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, देहरादून-मसूरी रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति देने का किया अनुरोध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, देहरादून-मसूरी रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति देने का किया अनुरोध

Yogita Bisht
2 Min Read
सीएम ने की पीएम से मुलाकात

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। सीएम धामी ने उन्हें महासू देवता मंदिर की प्रतिकृति, श्री बद्रीनाथ धाम की प्रसाद सामग्री एवं शॉल भेंट की।

सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात

सीएम धामी ने आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से जौनसार बावर क्षेत्र में स्थित महासू देवता मंदिर क्षेत्र को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने हेतु चर्चा की। इसके साथ ही राज्य की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों एवं सामरिक दृष्टिकोण से पूर्व अधिसूचित नियम 2017 की व्यवस्था को यथावत रखने का अनुरोध किया।

सीएम धामी ने पीएम मोदी से अलकनंदा, भागीरथी तथा सहायक नदियों में प्रस्तावित 24 जल विद्युत परियोजनाओं के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित विशेषज्ञ समिति-2 की अन्तिम रिपोर्ट पर जल शक्ति मंत्रालय तथा विद्युत मंत्रालय के साथ पुर्नसमीक्षा करने के लिए अनुरोध किया।

टनल परियोजनाओं के लिए किया प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध

सीएम धामी ने Integrated Manufacturing Cluster खुरपिया के अनुमोदन, देहरादून-मसूरी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति, प्रस्तावित ज्योलिकांग -वेदांग पांच किमी, सीपू-तोला 22 किमी और मिलम-लैपथल 30 किमी टनल परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध भी किया।

इसके साथ ही मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के प्रथम चरण में 16 मंदिरों के समग्र विकास एवं मंदिर मार्गों को दो लेन करने के लिए एक हजार करोड़ रूपए की सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।