Big NewsChamoli

Chamoli Tragedy Updates : चमोली हादसे में झुलसे लोगों से मिले सीएम, गोपेश्वर अस्पताल पहुंच जाना हाल

Chamoli Tragedy ने सबको झकझोर कर रख दिया है। मिनटों में 16 लोगों की जान चली गई। इसी बीच सीएम धामी गोपेश्वर अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने हादसे में झुलसे लोगों का हाल जाना।

सीएम धामी ने जाना चमोली हादसे ( Chamoli Tragedy ) में झुलसे लोगों की हाल

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज गोपेश्वर अस्पताल पहुंचे हैं। सीएम धामी ने यहां पहुंचकर चमोली में करंट हादसे में झुलसे लोगों का हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया।

इस दौरान सीएम धामी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। 

Chamoli Tragedy के मृतकों को दी सीएम धामी ने श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Chamoli Tragedy में झुलसे लोगों से मुलाकात के साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। सीएम ने शवों पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की। बता दें कि सीएम धामी कल ही चमोली के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें टिहरी से वापस लौटना पड़ा।

हादसे में 16 लोगों की गई जान

इस हादसे में मिनटों में ही 16 लोगों की मौत हो गई। देखते ही देखते 16 जिंदगियां एक साथ काल के गास में समा गई। बता दें कि चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 11 लोग झुलस गए थे। जिनमें से छह को एम्स ऋषिकेश और पांच को गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम धामी ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम धामी ने ने चमोली घटना में हताहत लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम धामी ने मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रूपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम धामी ने चमोली हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button