Big NewsUttarakhand

महिलाओं को बड़ी सौगात, CM DHAMI ने किया सशक्त बहना उत्सव योजना का शुभारंभ

रक्षा बंधन से ठीक पहले धामी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ने सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना का शुभारंभ किया।

CM DHAMI ने “सशक्त बहना उत्सव योजना” का किया शुभारंभ

प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की शुरूआत की है। सीएम धामी ने इस योजना का गुरुवार को सचिवालय में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित राखियों के एक ऐसे ही स्टॉल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ किया।

महिलाओं ने किया सीएम धामी का आभार व्यक्त

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्करल सिंह धामी का आभार जताते हुए उन्हें राखी बांधी। इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी और मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी भी मौजूद रही।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में आज से “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों व एकल उद्यमी बहनों द्वारा निर्मित हस्त शिल्प उत्पादों के विपणन हेतु प्रत्येक जनपद में ब्लॉक स्तर पर चिन्हित विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनी के माध्यम से व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है।

सभी से की इस योजना के तहत बने सामान को खरीदने की अपील

सीएम धामी ने सभी से अपील की “आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड एवं महिला सशक्तिकरण” के लक्ष्य को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए आप सभी अपने जनपद में चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर हस्त निर्मित सामानों को अवश्य खरीदें। जिससे उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को एक नई पहचान मिल सके।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button