Big NewsDehradun

सीएम धामी ने राज्यपाल से की मुलाकात, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए किया आमंत्रित

राजधानी देहरादून में आठ और नौ दिसंबर को इन्वेस्टर समिट होना है। जिसके लिए पीएम मोदी भी उत्तराखंड आएंगे। बुधवार को सीएम धामी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया।

सीएम धामी ने राज्यपाल से की मुलाकात

बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें राजधानी देहरादून में आठ और नौ दिसंबर को होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि इस कार्यक्र में आठ हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे।

पीएम मोदी करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। समिट में आने पर सीएम धामी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गृह मंत्री नौ नवंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button