Pauri Garhwal

बर्ड फेस्टिवल के लिए कोटद्वार पहुंचे सीएम धामी, जिले को दी 330 करोड़ से अधिक की सौगात

लैंसडौन वन प्रभाग, जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार पहुंचे। जहां सीएम ने 330 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

सीएम धामी ने किया बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री धामी ने कोटद्वार में आयोजित बर्ड फेस्टिवल में सम्मिलित होकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही पौड़ी के विकास से जुड़ी 330 करोड़ से अधिक की 62 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान विभिन्न विभागों और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया।

वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रही सरकार: CM

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार वन्य जीवों एवं संपदा की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारा प्रयास इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाना है। इसके लिए युवाओं को सीएम यंग इको-प्रिन्योर योजना के अंतर्गत नेचर गाइड, ड्रोन पायलट, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, ट्रेकिंग गाइड और इको टूरिज्म उद्यमी के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button