Dehradun : सीएम धामी ने किया 50 हेल्थ ATM का लोकापर्ण, 24 घंटे यात्री ले पाएंगे व्यक्तिगत स्वास्थ्य की जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने किया 50 हेल्थ ATM का लोकापर्ण, 24 घंटे यात्री ले पाएंगे व्यक्तिगत स्वास्थ्य की जानकारी

Yogita Bisht
3 Min Read
HEALTH ATM

चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए आज सीएम धामी ने 50 हेल्थ ATM का लोकापर्ण किया है। इन हेल्थ एटीएम से यात्रियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही कुमाऊं में भी मानसरोवर यात्रा के लिए 25 हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे।

50 हेल्थ ATM का सीएम धामी ने किया लोकापर्ण

चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए सीएम धामी ने 50 हेल्थ ATM का लोकापर्ण किया है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को सुलभ और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध करवाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं।

हेल्थ एटीएम सभी के लिए अत्यन्त लाभकारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये हेल्थ एटीएम यात्रा मार्गो व दूरदराज क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं। जो कि यात्रियों तथा स्थानीय जनता के लिए अत्यन्त लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सुलभ और सस्ती प्राथमिक और निवारक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हेल्थ एटीएम तकनीक चिकित्सा पेशे में सबसे जरूरी विकासों में से एक है।

दूरस्थ क्षेत्रों में हेल्थ एटीएम करेंगे स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार

सीएम धामी के कहा कि हेल्थ एटीएम से शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के बीच की खाई को पाटने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही हेल्थ एटीएम दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने का काम करेंगे। सीएम ने बताया कि अब तक हेल्थ एटीएम के माध्यम से 1700 से ज्यादा लोग परीक्षण करा चुके हैं।

24 घंटे यात्री ले पाएंगे व्यक्तिगत स्वास्थ्य की जानकारी

ये हेस्थ एटीएम चारधाम यात्रा मार्गों पर ऐसे स्थानों पर स्थापित किए गए हैं जहां पर केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री जाने वाले श्रद्धालु आराम करते हैं। यात्री इन हेल्थ एटीएम के जरिए इंटरनेट वेब ब्राउजर के माध्यम से 24X7 व्यक्तिगत स्वास्थ्य की जानकारी ले सकते हैं। इसके जरिए यात्री 15 मिनट के भीतर 70 से ज्यादा टेस्ट करवा सकते हैं।

मानसरोवर यात्रा मार्ग पर भी स्थापित होंगे 25 हेल्थ एटीएम

सोमवार को सीएम धामी ने चारधाम यात्रा मार्गो पर एचपीई कम्पनी के सीएसआर के तहत प्रदान किये जाने वाले 50 हेल्थ एटीएम का लोकापर्ण किया। इसके साथ ही मानसरोवर यात्रा हेतु स्वास्थ्य विभाग तथा एचपीई के बीच कुमांऊ क्षेत्र में 25 हेल्थ एटीएम स्थापित करने के लिए एमओयू किया गया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।