DehradunBig News

सीएम धामी ने की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

राजधानी देहरादून में आगामी आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसी क्रम में मंगलवार को सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों के साथ समिट की तैयारियों को लेकर बैठक की।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर की बैठक

मंगलवार को सीएम धामी ने शासकीय आवास पर देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को उत्तराखण्ड में आने वाले मेहमानों के उचित रहन-सहन की व्यवस्था के साथ ही इन्वेस्टर्स समिट की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के लिए निर्देशित किया।

अतिथियों के स्वागत के लिए हैं तैयार : CM

सीएम ने कहा हम सभी का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री कुशल मार्गदर्शन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में मिलेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में ही आज उत्तराखण्ड अनेक क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। देश-विदेश से आने वाले सभी निवेशकों के स्वागत के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

प्रदेश के सभी क्षेत्रों में किया जाएगा विकास

सीएम धामी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास होगा। इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से हमारा प्रदेश 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करने में अहम योगदान देगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button