Big NewsChampawat

चंपावत की जनता को सीएम धामी ने दिया तोहफा, गोल्जयू महोत्सव को राजकीय मेला किया घोषित

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत की जनता एक और शानदार तोहफा दिया है। सीएम धामी ने चंपावत के गोल्जयू महोत्सव को राजकीय मेला घोषित कर दिया है।

गोल्जयू महोत्सव हुआ राजकीय मेला घोषित

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत की जनता को तोहफा देते हुए चंपावत जिला मुख्यालय में चल रहे गोल्जयू महोत्सव को राजकीय मेला घोषित कर दिया है। सीएम धामी ने इसकी घोषणा रविवार को फोन के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए की।

सीएम ने मेले में जाने की जताई इच्छा

सीएम धामी ने रविवार रात फोन से जनता को संबोधित किया। उन्होंने रविवार देर रात महोत्सव में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा को फोन कर महोत्सव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित किया।

इस दौरान सीएम धामी ने मेले में जाने की इच्छा जताई। सीएम ने कहा कि मेले में आने की उनकी बहुत इच्छा थी लेकिन व्यस्तता के कारण वह महोत्सव में शरीक नहीं हो पा रहे हैं।

सरकार गोल्जयू सर्किट बनाने को लेकर कर रही काम

सीएम धामी ने कहा कि गोलज्यू हमारे आराध्य देव हैं और न्याय के देवता के रूप में उन्हें पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार गोल्जयू सर्किट बनाने को लेकर कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा चंपावत को आदर्श जनपद बनाने के लिए लगातार कार्य हो रहा है। जल्द ही क्षेत्र में इस को लेकर व्यापक रूप से बदलाव का अनुभव होगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button