Big NewsTehri GarhwalUttarakhand

सीएम धामी ने दी टिहरी जनपद पहुंचकर अरबों की सौगात, मेडिकल कॉलेज खोलने की कही बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जनपद पहुंचे जहाँ उन्होंने विभिन्न योजनाओं का कोकर्पण और शिलान्यास किया। यह सौगात विभिन्न विभागों को पांच अरब 33 करोड़ 20 लाख 89 हजार की विकास योजनाओं की थी। जिसमें जनपद के सभी 6 विधानसभाओं की विकास योजनाएं शामिल रही।

45 योजनाओं का लोकार्पण व 93 योजनाओं का किया शिलान्यास

सीएम धामी ने 1 अरब 58 करोड़ 21 लाख 4 हजार की विकास योजनाओं का लोकार्पण और 3 अरब 74 करोड़ 99 लाख 85 हजार की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। टिहरी, धनोल्टी, घनसाली, प्रतापनगर, नरेंद्रनगर व देवप्रयाग विधानसभाओं के लिए क्रमश: 56 करोड़ 5 लाख 87 हजार, 21 करोड़ 92 लाख 35 हजार, 1 अरब 64 करोड़ 89 लाख 82 हजार, 76 करोड़ 99 लाख 84 हजार, 1 अरब 36 लाख 30 हजार व 47 करोड़ 8 लाख 27 हजार की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जबकि इसके अतिरिक्त समस्त विधानसभाओं के लिए 65 करोड़ 88 लाख 27 हजार की योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।

सीएम धामी ने लाभर्मियों को किया ऑनलाइन मनी ट्रांसफर

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बौराठी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय एलीट बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया, वहाँ सीएम धामी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 1120 लाभर्मियों को धनराशि का डमी चेक और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया।

अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि भारत को जी 20 बैठकों की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिली है, ये देश के लिए गौरव की बात है. उत्तराखंड के पहले जी 20 बैठकों के दो कार्यक्रम मिलते थे, लेकिन राज्य सरकार के अनुरोध पर अब उत्तराखंड को तीन कार्यक्रम मिले हैं।

इको पार्क को किया जाएगा विकसित

वही सीएम धामी ने कहा कि आज टिहरी को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति सरकार के साथ चल रहा है. टिहरी क्षेत्र में टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का प्रस्ताव भेजा जाएगा शहर को रिह घुतु का साफ पानी पिलाया जाएगा. इसके साथ ही इको पार्क को विकसित किया जाएगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button