Udham Singh NagarBig News

सीएम धामी ने दी खटीमा को बड़ी सौगात, पढ़ें यहां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा को बड़ी सौगात दी है. सीएम धामी ने खटीमा क्षेत्र में एक नए क्लब की स्थापना करने की घोषणा की है. यह क्लब खटीमा नगर में स्थापित होगा. जिसके लिए आवश्यक जमीन और धनराशि प्रदान की जाएगी.

सीएम धामी ने दी खटीमा को बड़ी सौगात

इस कार्य को मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल किया गया है, जिससे इसकी त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा. क्लब की स्थापना से स्थानीय निवासियों को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक मंच मिलेगा, जो समुदाय के विकास में सहायक होगा.

जल्द शुरू होगा स्थापना कार्य

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. इसके साथ ही उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा. क्लब की स्थापना का कार्य जल्द ही शुरू होगा. जिससे खटीमा की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को एक नया आयाम मिलेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button