Uttarakhandhighlight

दूरस्थ गांवों तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा, सीएम धामी ने दिखाई मोबाइल मेडिकल यूनिट का हरी झंडी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से “ग्रामीण गढ़वाल समग्र स्वास्थ्य सेवा परियोजना” के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का फ्लैग‑ऑफ किया। यह परियोजना ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं हॉस्पिटल, देहरादून ने मुख्यमंत्री की प्रेरणा से शुरु की है।

मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का सीएम ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि लोग भौगोलिक और आर्थिक कारणों से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। इस पहल से दूरस्थ गांवों तक समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पहुंचाना आसान होगा। दूरस्थ एवं दुर्गम ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा, निःशुल्क जांच, परामर्श एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में यह अच्छा प्रयास है।

हर मोबाइल यूनिट में मौजूद रहेंगे डॉक्टर

परियोजना का पहला चरण चमोली और टिहरी ज़िलों में शुरू किया गया है, जहां दो पूरी तरह से इक्विप्ड मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात की गई हैं। ये यूनिट सामान्य मेडिकल सर्विस, 29 से ज़्यादा मुफ़्त पैथोलॉजी टेस्ट, मुफ़्त दवाओं का वितरण, आँखों की जांच, हेल्थ काउंसलिंग और रेफरल सर्विस देंगी। हर मोबाइल यूनिट में डॉक्टर मौजूद रहेंगे l ये यूनिट गांव, कस्बों, स्कूलों और बाजारों में निर्धारित समय पर जाकर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगी l इसके लिए जिलों के अधिकारियों से सामंजस्य रखा जाएगा l

ये भी पढ़ें: 51 दिन बाद घनसाली स्वास्थ्य आंदोलन स्थगित, CM के आश्वासन के बाद लिया फैसला

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button