Dehradun

अब किताबों से नहीं, प्रयोग से होगी पढ़ाई, सीएम धामी ने फ्लैग ऑफ किया Lab on Wheels

उत्तराखंड के छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैंप कार्यालय से छात्र कौशल संवर्धन के लिए Lab on Wheels (Infosys Springboard) को फ्लैग ऑफ किया। यह चलती-फिरती प्रयोगशाला प्रदेश के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) समेत अन्य उभरती तकनीकों में प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

सीएम धामी ने किया Lab on Wheels का फ्लैग ऑफ

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि Lab on Wheels छात्रों के लिए Learning by Doing का बेहतरीन मंच बनेगा। इसके माध्यम से छात्र केवल किताबों तक सीमित न रहकर तकनीक को हाथों-हाथ सीख सकेंगे। यह पहल आगामी पांच वर्षों तक पूरे राज्य के विद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों में जाकर छात्रों को आधुनिक तकनीकों से परिचित कराएगी और उन्हें वैश्विक संभावनाओं से जोड़ेगी।

राज्य के सभी संस्थानों में जाएगी लैब ऑन व्हील्स

इस मोबाइल लैब की खास बात यह है कि इसमें विज्ञान विषय के विभिन्न प्रयोगों को वर्चुअल मोड के जरिए भी सीखने की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे उन छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा, जिनके संस्थानों में अत्याधुनिक लैब या संसाधनों की कमी है। Lab on Wheels राज्य में लंबे समय से चली आ रही Hands On प्रशिक्षण की कमी को काफी हद तक दूर करेगा। इसमें उपलब्ध प्रयोगात्मक और तकनीकी प्रशिक्षण उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button