Dehradunhighlight

CM धामी ने किया डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ, कहा स्वच्छता की दिशा में हो रहा कार्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत देहरादून शहर में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर उन्होंने सेग्रिगेशन पर आधारित गीत का विमोचन भी किया।

CM ने किया 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ

सीएम ने कहा कि इन वाहनों की उपलब्धता से नगर निगम को अपशिष्ट प्रबंधन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में स्वच्छता की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन में हम सबको अपना पूरा योगदान देना है। स्वच्छ और सुन्दर दून के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

स्वच्छता की दिशा में हो रहा कार्य : CM

सीएम धामी ने कहा लोगों में स्वच्छता के प्रति तेजी से जागरूकता बढ़ी है। सीएम ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान निरन्तर चलाये जाएं। बता दें सीएम ने जिन 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया है उनसे नगर निगम देहरादून के सात विधानसभा क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जायेगा।

इन क्षेत्रों में किया जाएगा अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य

राजपुर, रायपुर, डोईवाला, धर्मपुर, सहसपुर, मसूरी एवं देहरादून कैंट क्षेत्र से वाहनों का अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जायेगा। डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 3.98 करोड़ रूपये की धनराशि से स्पेशल असिस्टेंश स्कीम में नगर निगम द्वारा ये 58 वाहन क्रय किये गये हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button