
नैनीताल में रविवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया है।
नैनीताल हादसे पर सीएम ने जताया दुख
नैनीताल में रविवार शाम दर्दनाक कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड पर घटगड़ के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख है बता दें इस हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हो हैं।
ब्रेक फेल होने के चलते हुआ था वाहन हादसे का शिकार
नोएडा से HCL कंपनी में कार्यरत 21 लोगों का एक दल घूमने के लिए नैनीताल पहुंचा था। इस दल में 14 लड़के और सात लड़कियां शामिल थी। रविवार को वापसी के दौरान ट्रेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
सीएम ने किया घायलों के बेहतर उपचार के लिए निर्देशित
सभी घायलों का सीएचसी कालाढूंगी में इलाज चल रहा है। सीएम धामी ने स्थानीय प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया है। घायलों की पहचान प्राची, मुस्कान, सागर, प्रियांशु, गणेश, विशाल, शिखा, आर्यन, छवि, बॉबी, दीपक, विष्णु, पारस, पवन, आदर्श, सुमित मुकेश और अभिनव के रूप में हुई है।