Big NewsUttarkashi

सीएम धामी ने नहीं मनाया ईगास पर्व, उत्तरकाशी में कर रहे रेस्क्यू कार्यों की निगरानी

सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रात भी उत्तरकाशी में ही रात्रि प्रवास करेंगे।

आज भी उत्तरकाशी में ही रहेंगे सीएम धामी

सिल्कयारा में बीते 11 दिनों से मजदूर टनल में फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन दिन-रात किया जा रहा है। बीते दिन सीएम धामी भी उत्तरकाशी के सिल्कयारा पहुंचे थे। जिसके बाद से वो वही जुटे हुए हैं। आज भी सीएम धामी सिल्कयारा में ही रात्रि प्रवास करेंगे।

ईगास ना मनाने का लिया फैसला

सीएम ने यहां पर अपना मिनी सचिवालय भी स्थापित करवाया है। जिससे रोज़मर्रा के कामों में कोई बाधा न पड़े। साथ ही आज के दिन उत्तराखण्ड में धूमधाम से मनाये जाने वाले ईगास पर्व को भी न मनाने का निर्णय लिया है। आज ईगास के मौक़े पर मुख्यमंत्री आवास पर लगभग एक हज़ार लोगों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस पर्व में शरीक होना था, जिसे भी उन्होंने रद कर दिया।

लोगों ने की मजदूरों की जल्द से जल्द बाहर निकालने की दुआ

मुख्यमंत्री आवास पहुँचे लोगों ने बेहद सादगी से गौ पूजन करके पर्व मनाया। इस मौक़े पर लोगों ने टनल में फँसे श्रमिकों की जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना भी ईश्वर से की।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button