श्रीनगर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का हेलिकॉप्टर श्रीनगर में लैंड नहीं कर पाया। एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री को वापस लौट जाना पड़ा है। दरअसल कीर्तिनगर के घंटाकर्ण मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से पहुंचना था। अधिकारियों ने सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड की जो जगह चुनी वो हेलीकॉप्टर उतरने लायक नहीं थी लिहाजा पॉयलट ने लैंडिंग नहीं कराई। हेलीकॉप्टर में स्थानीय विधायक विनोद कंडारी भी मौजूद थे। सीएम का हेलिकॉप्टर न उतर पाने से स्थानीय लोगों को मायूसी हुई। वहीं लोगों ने अधिकारियों को भी जमकर कोसा।