देहरादून : कोरोना के कहर और दहशत को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की जनता से खास अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर उड़ रही अफवाहों पर ध्यान न देने और सरकार की हिदायतों को सुनने और समझने की अपील जनता से की है। सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से कोरोना को लेकर खास जानकारी साझा की। साथ ही पीएम मोदी का साथ देने की अपील की।
सीएम ने किया ट्वीट
सीएम ने लिखा कि भाइयों-बहनों सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस चुनौती से लड़ने के लिए आप सबका सहयोग अति आवश्यक है। आप बिल्कुल भी ना घबराएं। सरकार द्वारा सभी जरूरी सेवाएं जैसे कि स्वास्थ्य,सफाई आदि सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी तरह राशन, सब्जियां, फल,पेट्रोल,डीजल आदि महत्वपूर्ण वस्तुओं की आपूर्ति भी सुचारू रूप से जारी रहेगी। अफवाहों पर ध्यान ना दें। केवल सरकार की हिदायतों को समझें। आप सभी से अनुरोध है कि मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर कल रविवार,22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक “जनता कर्फ्यू” में सहयोग दें। भारत सरकार और राज्य सरकारों के सामूहिक प्रयास से हम कोरोना वायरस के संक्रमण पर विजय पाने पर अवश्य सफल होंगे।