Dehradunhighlight

सीएम ने किया हरेला पर्व पर 16 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व पर 16 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। बता दें कि इससे पहले इसे निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया था।

बता दें कि सीएम ने इसकी घोषणा हाल ही में आयोजित मंथन कार्यक्रम में की औऱ साथ ही सीएम इन पर्व पर पूरे राज्य में एक ही दिन व्यापक वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश भी दिए। इसके लिए हरेला पर निर्बंधित अवकाश को सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तित किए जाने का फैसला लिया गया।

बता दें अब हर साल हरेला पर्व पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरेला पर्व हमें प्रकृति और पर्यावरण से जोड़ता है। पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति में रहा है। हरेला पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने से लोग हरेला पर वृक्षारोपण में भागीदारी कर सकेंगे।

Back to top button