Dehradunhighlight

इंतजार करते रहे सीएम और राज्यपाल, स्टार्ट नहीं हुई स्मार्ट सिटी की झांकी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: प्रदेशभर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विभागों की झांकियां भी निकाली गई। पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में स्र्माट सिटी की झांकी भी शामिल की गई, लेकिन उस वक्त दिक्कत हो गई, जब स्मार्ट सिटी झांकी का ट्राॅला स्टार्ट ही नहीं हो पाया।

एक छोर पर राज्यपाल ओर सीएम स्मार्ट सिटी की झांकी का इंतजार करते रहे। दूसरी और स्मार्ट सिटी की झांकी जिस ट्राॅले पर थी, वो तकनीकी कारणों से स्टार्ट ही नहीं हो पाया। जिस कारण राज्यपाल और सीएम को झांकी के निरीक्षण के लिए इंतजार करना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद झांकी का ट्राला स्टार्ट हुआ और फिर झांकी वहां से आगे बढ़ पाई।

Back to top button