देहरादून : सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के एक शिक्षक आशीष डंगवाल इन दिनो चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके स्वभाव, काम करने के तरीके से छात्र-छात्राएं और गांव वाले इतने प्रभावित हुए कि जब उनका ट्रांसफर हुआ तो न सिर्फ स्कूल के बच्चे रोए बल्कि पूरा गांव, बच्चे-बूढ़े, महिलाएं सबकी आंखे नम हुई. सबने ढोल-धमो के साथ उनकी विदाई की भले ही आंखों में आंसू थे लेकिन दिल में आशीष डंगवाल के लिए प्यार था कि एक ऐसा शिक्षक एक उम्दा इंसान उनसे दूर जा रहा है.
अपनी ऐसी छवि बनाई कि आज गांव के बच्चे से लेकर बूढ़े भी प्रभावित
एक ओर जहां उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था लचर है. शिक्षक स्कूल आने से कतराते हैं औऱ पहाड़ नहीं चढ़ना चाहते हैं. स्कूलों के भवन की हालत जर्जर है ऐसे में ऐसा शिक्षक सभी शिक्षकों के लिए एक मिसाल है. उत्तरकाशी में असी गंगा घाटी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में तैनात आशीष जैसे शिक्षक ने स्कूली बच्चों को ज्ञान तो दिया है साथ ही अपनी ऐसी छवि बनाई कि आज गांव के बच्चे से लेकर बच्चों के अभिभावक और गांव के बूढ़े भी प्रभावित हैं. आज हर कोई आशीष डंगवाल के स्वभाव का दिवाना बन गया है औऱ ये विषय सोशल मीडिया पर छाया है. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी खुद सोशल मीडिया पर लिखते हुए शिक्षक आशीष डंगवाल की तारीफ की औऱ उनके काम से प्रभावित हुए. सीएम ने लिखा कि ऐसे युवाओं को समाज की जरुरत बताया.
सीएम ने लिखी पोस्ट, कही ये बात
सीएम ने लिखा कि उत्तरकाशी के GIC भंकोली से शिक्षक श्री आशीष डंगवाल की विदाई के वक्त की ये तस्वीरें बयां करती हैं कि आशीष न सिर्फ एक अच्छे शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्यों का सफल निर्वहन कर रहे हैं। शिक्षक आशीष आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। समाज को आशीष जैसे लोगों की जरूरत है।
रुद्रप्रयाग जिले के श्रीकोट गांव निवासी हैं आशीष
आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के श्रीकोट गांव निवासी 27 वर्षीय आशीष डंगवाल को वर्ष 2016 में राइंका भंकोली में सामाजिक विज्ञान के एलटी शिक्षक के तौर पर पहली नियुक्ति मिली थी। विद्यालय में तीन साल तक कार्य करने के बाद हाल ही में उन्होंने प्रवक्ता पद की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके चलते उनका ट्रांसफर अब टिहरी के राइंका गरखेत में हो गया है। 21 अगस्त को विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।