देहरादून: राजधानी देहरादून में देर शाम शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया। शहर के बाहरी क्षेत्रों में बहने वाले नाले उफान पर रहे, जिससे सिंहनीवाला में एक कारण उफनाऐ नाले में बह गई। गनीमत रही कि कार सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली।
- Advertisement -
देर शाम को बादलों की गर्जना ने लोगों को डरा दिया। कड़कड़ाती और चमकती बिजली ने लोगों को डरा दिया। काफी देर तक लोग अपने घरों में की दुबके दरे। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानों पर देर रात को बिजली गिरने की भी सूचना है।
अकेले एफआरआइ इलाके में ही रात 12 बजे तक 29.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। उन्हों ने बताया बिजली कड़कने और भारी बारिश का ये दौर अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा। कुछ जगहों पर एक साथ तेज बौछारे में गिर सकती हैं।