Big News : टिहरी और चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, मवेशियों व लोगों के लापता होने की खबर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी और चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, मवेशियों व लोगों के लापता होने की खबर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
dev bhoomi love news

दूसरी ओर चमोली देवाल के पदम तला गांव में भी देर रात पौने दस  बजे पहाड़ी पर बादल फटने से गांव के बीचोंं-बीच बरसाती गधेरा आ गया, जिसमें गौशाला दब गई और मकानों को भी खतरा हो गया। ग्रामीणों ने बचने के लिए अपने घर छोड़ दिए। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप है।

वहीं एसडीआरएफ टीम आपात स्थिति में नियंत्रण और रेस्क्यू के लिए मौकों पर रवाना हो गई है और ठेला गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि भूमि, पेयजल, विद्युत, कच्चा पुलिया और थार्ती ग्रामीण मार्ग की काफी क्षति हुई है। घनसाली मे एसडीआरएफ की एक टीम भी रात ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी टीम ने एक भैंस और एक गाय को बचाया तथा वापस अपने कैंप पर लौट गई थी।

Share This Article