- Advertisement -
देहरादून: युवा लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर युवा लगातार आंदोलन भी कर रहे हैं। पुलिस की ओर से यूकेएसएसएससी को अधियाचन भी भेजा गया था। जिस पर काफी समय से कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। लेकिन, अब भर्ती का रास्ता साथ हो गया है।
पुलिस की ओर से सितंबर में यूकेएसएसएससी को अधियाचन भेजा गया था। इसमें पुलिस विभाग में आरक्षी और उपनिरीक्षक/गुल्मनायक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अनुमति मांगी गई थी। लेकिन, तब से अब तक करीब चार माह बीत जाने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।
लेकिन, अब युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। शासन से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के कुल 1521 और उपनिरीक्षक/ गुल्मनायक के कुल 197 रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। अनुमति मिलने के बाद अब जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।