इस मौके पर भाजपा के डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत भनियावाला मंडल द्वारा ग्राम सभा माजरीग्रांट के बालकुवांरी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें आमजन ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
स्वछता कार्यक्रम में भाजपा के महामंत्री नितिन बड़थ्वाल, मीडिया प्रभारी सुरेश सैनी, मंडल कोषाध्यक्ष उमानंद बहुगुणा, ऋषि कुमार, रामकली, रीना देवी, ज्योति, सुनीता, सागर थापा, प्रकाश थापा, सुनील, गंगा बोरा, आदि भजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।